Bihar Politics: अंजुम आरा ने कांग्रेस छोड़ JDU का दामन थामा, कर्नाटक चुनाव से पहले ललन सिंह ने कर दी भविष्यवाणी
Lok Sabha Election 2024: जेडीयू लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है. बुधवार को अंजुम आरा के मिलन समारोह के दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
दरभंगा: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. दरभंगा की मेयर अंजुम आरा (Anjum Ara) ने महागठबंधन के घटक कांग्रेस (Congress) का हाथ छोड़ते हुए बुधवार को जेडीयू (JDU) का दामन थाम लिया है. अंजुम आरा दरभंगा नगर निगम की दो बार वार्ड पार्षद रह चुकी हैं. अंजुम आरा के पति सिबगतूल्ला खान उर्फ डब्बू खान दरभंगा नगर निगम के वार्ड पार्षद रह चुके हैं और दरभंगा मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. वहीं, इस जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने केंद्र की बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 13 तारीख को कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) का रिजल्ट आएगा और पता चल जाएगा कि बीजेपी कितनी बुरी तरह हार रही है. कर्नाटक में बीजेपी की सबसे भ्रष्ट सरकार थी.
पार्टी फंड से नीतीश कुमार यात्रा यात्रा कर रहे हैं- ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद बिहार में न्याय के साथ विकास हुआ. न्याय के साथ विकास का ही फल है कि महिलाएं हर जगह आगे बढ़ रही हैं. समाज के निचले पंक्ति में रहने वालों को हमने मुख्य पंक्ति में लाया है. जनता द्वारा नीतीश कुमार ने ही महापौर और उपमहापौर चुनने की व्यवस्था की गई. वहीं, सुशील मोदी के आरोप पर उन्होंने कहा कि 1974 से लेकर अभी तक सुशील मोदी छात्र नेता ही रह गए. पार्टी का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सुशील मोदी बयान देते रहते हैं. सुशील मोदी ने कहा था कि सरकारी खर्चों पर नीतीश कुमार राजनीतिक दौरा कर रहे हैं. नीतीश कुमार राजनीतिक कार्यक्रमों में सरकारी फंड का इस्तेमाल नहीं करते हैं. पार्टी फंड से नीतीश कुमार यात्रा कर रहे हैं.
मुस्लिमों का रुझान नीतीश कुमार के साथ है- संजय झा
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा को शामिल कराने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी जल संसाधन मंत्री संजय झा और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी जैसे पार्टी के शीर्ष नेता कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर मंत्री संजय झा ने कहा मुस्लिमों का रुझान नीतीश कुमार के साथ है. दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के पार्टी में आने से मिथिला के सभी इलाकों में एक अच्छा मैसेज जाएगा.
जेडीयू की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है
वहीं, नीतीश कुमार लगातार दावा करते रहे हैं कि अल्पसंख्यक वर्ग के लिए सबसे ज्यादा उन्होंने काम किया है, लेकिन 2014 का लोकसभा हो या 2020 के विधानसभा चुनाव, जेडीयू को अल्पसंख्यक वोट नहीं मिला था. 2020 में जेडीयू की तरफ से 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे गए थे, उसमें से एक को भी जीत हासिल नहीं हुई थी. 2020 के बाद से ही जेडीयू की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर थी. 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है, उससे पहले 2024 में लोकसभा का चुनाव होगा.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज झारखंड दौरा, CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे