दरभंगा: दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने गुरुवार को पंचों के दबाव में आकर जहर खा लिया, उसे गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की माँ ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी. इस दौरान पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसी डर के कारण उसने जहर खा लिया.



जानकारी के अनुसार इस मामले में पंचायती समाज के ही कुछ लोगों ने की थी. इस पंचायती की सूचना स्थानीय मुखिया को भी नहीं दी गई थी. इसी पंचायत में पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बनाया गया था.



इस संबंध में ढढ़ीया बेलवारा की मुखिया शमिता देवी के पुत्र रामभजन बैठा ने बताया कि गांव में गुरुवार को किसी बात को लेकर पंचायत हुई थी, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. वहीं थाना प्रभारी सरवर आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव में पंचायत हुई थी इस दौरान जबरन समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था, इसी कारण पीड़िता ने खटमल मारने की दवा खा ली. परिजन उसे जाले रेफरल अस्पताल ले गए, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच से ले जाया गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.



क्या है पूरी घटना



कमतौल थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में 6 माह पूर्व 14 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोपित फिलहाल जेल में है.
इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, इसमें पीड़िता व उसके परिवार के सदस्यों पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पीड़िता के साथ आई उसकी माँ ने बताया कि पंचायत में हुई बातों को बताने हम कमतौल थाना गए थे. वहां केस के आईओ मनोज कुमार को हमने सारी घटना की जानकारी दी. इस पर उन्होंने कहा कि यह पंचायत का मामला है आप खुद इससे निपट लें.


घर पर मेरी बेटी अकेली थी इसी दौरान मोहम्मद इस्लाम शेख मोहम्मद मुस्लिम शेख मोहम्मद साबिर शेख और मोहम्मद नासिर शेख के साथ कुछ और लोग मेरे घर पर आए और मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही केस वापस नहीं लेने पर जिंदा जला देने की बात कही. उन लोगों से डरकर मेरी बेटी ने घर में रखी खटमल मारने की दवा खा ली जब हम घर पहुंचे तो देखा कि वहीं जमीन पर पड़ी थी और बार-बार उल्टी कर रही थी पूछने पर उसने सारी बात बताई.