Darbhanga News: यौन शोषण कर नाबालिग को किया प्रेग्नेंट, बदनामी के डर से परिजनों ने छोड़ा गांव, चाइल्डलाइन ने खोला मामला
Women Crime: आरोपी मजदूर किशोरी के घर में काम करने आता था. इस दौरान लड़की के साथ संबंध बनाया. पहले नशीली दवा खिलाकर गंदा काम किया. इसके बाद उसी का वीडियो दिखाकर शोषण करता रहा.
दरभंगा: जिले में एक 16 साल की किशोरी के साथ अधेड़ द्वारा संबंध बनाकर गर्भवती करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लोक लाज के चलते पहले तो छिपाया गया, लेकिन लास्ट में मंगलवार की शाम चाइल्ड लाइन के सहयोग से ये मामला महिला थाना पहुंचा. किशोरी लगभग आठ महीने की गर्भवती बताई जा रही है. मामला जिले के सदर क्षेत्र का है.
मजदूर ने किशोरी के साथ किया गंदा काम
बताया जाता है कि 16 साल की किशोरी घर में उसके पिता एवं बूढ़ी दादी के साथ रहती है. दादी भी इलाज के लिए दिल्ली चली गई थी और पिता ट्रैक्टर चलाते हैं. पिता ज्यादातर कामकाज से बाहर ही रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर पीड़िता के यहां मजदूरी का काम करने वाले भालपट्टी ओपी क्षेत्र के भालपट्टी गांव का रहने वाला अनिरुद्ध मंडल अक्सर लड़की के यहां आया करता था.
वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
अनिरुद्ध मंडल ने पहली बार किशोरी को बहला फुसलाकर नशीली चीज कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद अक्सर वह कभी भी आया करता था और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करके यौन शोषण करने लगा था. इसके कारण ही लड़की गर्भवती हो गई.
गर्भ बढ़ा तो जांच में हुआ प्रेग्नेंसी का खुलासा
किशोरी डर से किसी को कुछ नहीं बता पा रही थी. युवती का गर्भ जब बढ़ा तो आसपास की महिलाओं को शक हुआ और उन्होंने किशोरी के पिता को जांच करवाने को कहा. जांच के बाद जब बात खुली तो ग्रामीणों ने किशोरी के पिता को बदनामी का हवाला देकर कहीं और ले जाकर गर्भपात अथवा डिलीवरी करवाने को कहा. किशोरी के पिता ने परिवार सहित गांव छोड़ दिया और शहर में किसी अनजान जगह रहने लगे.
चाइल्ड लाइन को जानकारी मिलने पर खुला मामला
इसी बीच इसकी सूचना चाइल्डलाइन को मिली. चाइल्डलाइन ने बाल कल्याण समिति से निर्देश प्राप्त कर युवती एवं परिजनों का काउंसलिंग किया. सभी बातों का सत्यापन अपने स्तर से किया. इसके बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र झा, चाइल्ड लाइन सदस्य पंकज चौधरी, शिवगंगा देवी, काउंसलर सच्चिदानंद झा आदि पीड़िता को लेकर मंगलवार की शाम महिला थाना पहुंचे जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे कारवाई शुरू की गई. इधर, मामले की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश थाना को दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Watch: मुजफ्फरपुर में चलती ट्रेन से गिरी महिला, ‘देवदूत’ बने RPF के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो