Darbhanga News: प्रेमिका को क्लास से बुलाकर प्रेमी ने पूछा- शादी करोगी और काट ली नस, पूरा मामला जान चौंक उठेंगे आप
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन कुमार और अंजना भारती पांच साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. परिजनों को दोनों की शादी नहीं कराना चाहते थे. अंत में मंदिर में शादी हुई.
![Darbhanga News: प्रेमिका को क्लास से बुलाकर प्रेमी ने पूछा- शादी करोगी और काट ली नस, पूरा मामला जान चौंक उठेंगे आप Darbhanga News: After calling the girlfriend from class lover asked to do marry and cut his vein ann Darbhanga News: प्रेमिका को क्लास से बुलाकर प्रेमी ने पूछा- शादी करोगी और काट ली नस, पूरा मामला जान चौंक उठेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/5f8f049769f5d2512d1328ea2fb2f881_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगाः बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई. लड़के की जिद और प्रेमिका के लिए जान देने के उसके प्रयास के आगे दोनों परिवार के लोगों ने सहमति से पुलिस की उपस्थिति में शादी करा दी. पूरा मामला बीते सोमवार का है. वीडियो आने के बाद अब जाकर मामला प्रकाश में आया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों के परिजनों की सहमति से हुआ है.
पांच साल से दोनों में था प्यार
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन कुमार और अंजना भारती पांच साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी के लिए तैयार थे लेकिन दोनों के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. सचिन हर हाल में अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. शादी में अड़चन देख सचिन ने बीते सोमवार को दिन के करीब 12 बजे बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर गया. यहां अंजना कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेती है. उसे बाहर बुलाया और शादी को लेकर बात करने लगा.
दरभंगा का 'फिल्मी' छोरा!प्रेमिका को क्लास से बुलाकर पहले पूछा- शादी करोगी और काट ली नस.सोमवार को प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराई गई.प्रभारी एसएचओ ने दोनों परिवार की सहमित के बाद शादी करवाई. पांच साल से दोनों एक साथ जीने और मरने की कसमें खा रहे थे.तुलसी झा की रिपोर्ट. pic.twitter.com/sGBgEW4qfq
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 30, 2022
यह भी पढ़ें- Motihari News: कार्यपालक अभियंता पर निगरानी का शिकंजा, सरकारी आवास पर छापेमारी, नकद समेत लाइसेंसी हथियार मिला
अपनी प्रेमिका से पूछने लगा कि शादी करोगी या नहीं. सवाल के साथ ही ब्लेड से अपने हाथ का नस काटने लगा. खून बहता देख अंजना ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके बाएं हाथ की दो अंगुली कट गई. यह सब देख अफरातफरी मच गई. इसके बाद आनन-फानन में दोनों प्रेमी जोड़े को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया.
घटना की जानकारी बहादुरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष को मिली. दोनों का इलाज करवाया गया. तब तक दोनों परिवार के लोग आ गए. पुलिस के समक्ष दोनों परिवार वालों की सहमति से सोमवार की रात दुर्गा मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
मुझे मेरा प्यार मिल गया: सचिन कुमार
प्रेमी युवक सचिन कुमार ने कहा कि हम दोनों पांच वर्षों से प्यार करते थे. परिवार के लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे. इसके कारण वह अपनी जान देने को तैयार था. थाने की पुलिस और परिवार की मदद से मेरा प्यार मिल गया और शादी भी हो गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में आज पेश होगा शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022, 'पियक्कड़ों' को मिलेगी छूट! जानिए क्या है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)