दरभंगाः बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई. लड़के की जिद और प्रेमिका के लिए जान देने के उसके प्रयास के आगे दोनों परिवार के लोगों ने सहमति से पुलिस की उपस्थिति में शादी करा दी. पूरा मामला बीते सोमवार का है. वीडियो आने के बाद अब जाकर मामला प्रकाश में आया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों के परिजनों की सहमति से हुआ है. 


पांच साल से दोनों में था प्यार
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन कुमार और अंजना भारती पांच साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी के लिए तैयार थे लेकिन दोनों के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. सचिन हर हाल में अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. शादी में अड़चन देख सचिन ने बीते सोमवार को दिन के करीब 12 बजे बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर गया. यहां अंजना कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेती है. उसे बाहर बुलाया और शादी को लेकर बात करने लगा.






यह भी पढ़ें- Motihari News: कार्यपालक अभियंता पर निगरानी का शिकंजा, सरकारी आवास पर छापेमारी, नकद समेत लाइसेंसी हथियार मिला


अपनी प्रेमिका से पूछने लगा कि शादी करोगी या नहीं. सवाल के साथ ही ब्लेड से अपने हाथ का नस काटने लगा. खून बहता देख अंजना ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके बाएं हाथ की दो अंगुली कट गई. यह सब देख अफरातफरी मच गई. इसके बाद आनन-फानन में दोनों प्रेमी जोड़े को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. 


घटना की जानकारी बहादुरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष को मिली. दोनों का इलाज करवाया गया. तब तक दोनों परिवार के लोग आ गए. पुलिस के समक्ष दोनों परिवार वालों की सहमति से सोमवार की रात दुर्गा मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. 


मुझे मेरा प्यार मिल गया: सचिन कुमार
प्रेमी युवक सचिन कुमार ने कहा कि हम दोनों पांच वर्षों से प्यार करते थे. परिवार के लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे. इसके कारण वह अपनी जान देने को तैयार था. थाने की पुलिस और परिवार की मदद से मेरा प्यार मिल गया और शादी भी हो गई है.


यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में आज पेश होगा शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022, 'पियक्कड़ों' को मिलेगी छूट! जानिए क्या है खास