दरभंगा: जिले केवटी थाना क्षेत्र के हनुमाननगर में गुरुवार को बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या (Darbhanga News) कर दी. मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के दूधिया गांव निवासी जमोल कुमार यादव के रूप में हुई है, जो राशन डीलर का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि जमोल यादव अपने घर से बाइक लेकर शाम पांच बजे निकला और हनुमान नगर मंदिर के निकट एक दुकान के पास बैठा था. इस दौरान एक बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और जमोल को पास बुलाकर उसपर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने तीन गोली मारी. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायल अवस्था मे जमोल यादव को डीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप अपने गांव के ही दियाद पर लगाया है. उनका कहना है कि पूर्व में भी जमोल पर एक गोली चलायी गई थी, जिसमे वह बाल-बाल बच गया था. पूर्व की घटना को लेकर केवटी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कारवाई नहीं की, जिससे उनका हौसला बढ़ा और आज इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर केवटी के थाना प्रभारी रानी कुमारी ने बताई कि अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं सकी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Bahubali: क्राइम का बेताज बादशाह, अपराध की दुनिया में सूरजभान ने रखा कदम तो पिता और भाई ने दे दी थी जान