Darbhanga Blast: दरभंगा में शादी की खुशी मातम में बदली, आतिशबाजी से लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के 6 की मौत
Bihar News: दरभंगा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. समारोह में आतिशबाजी से आग लग गई और इस घटना में कई लोगों की जान चली गई.
![Darbhanga Blast: दरभंगा में शादी की खुशी मातम में बदली, आतिशबाजी से लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के 6 की मौत Darbhanga News Cylinder blast caused by fireworks at wedding ceremony in Bihar 6 Death Darbhanga Blast: दरभंगा में शादी की खुशी मातम में बदली, आतिशबाजी से लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के 6 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/6ecf210e5a65da8744486d8e06f7d5211714111689121624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Darbhanga Blast: बिहार के दरभंगा के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी. बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में लगे शामियाने में किया गया था. बारातियों को पहुंचने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई. जिसकी चिंगारी शामियाना पर आ गिरी और देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया. जिससे वहां रखे सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में विस्फोट हो गई. जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
समारोह में आग से भारी तबाही
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर को अपने चपेट में ले लिया और सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया. सिलेंडर के विस्फोट से निकली आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक तक पहुंच गई. जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और तीन मवेशी भी जल गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार का मदद में जुट गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रात 11 बज कर करीब 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद थाना प्रभारी एवं अग्निशमन अधिकारी को भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.
(पीटीआई से भी जानकारी)
ये भी पढे़ं: Asaduddin Owaisi: किशनगंज में ओवैसी सहित कई AIMIM नेताओं पर मामला दर्ज, देर रात कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे थे थाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)