दरभंगाः जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के शेखपुरा मोहल्ला में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. खुर्शीद आलम की दो पत्नियों के बीच शनिवार को विवाद हुआ जिसके बाद एक ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इसके बाद एक बुजुर्ग रुफैदा खातून और बीबी परवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पातल में दम तोड़ दिया.


मृतकों में रुफैदा खातून (65 वर्ष), बीबी परवीन (35 वर्ष), पति खुर्शीद आलम (40 वर्ष) और दूसरी पत्नी रोशनी खातून (32 वर्ष) शामिल हैं. पहली पत्नी बीबी परवीन और दूसरी पत्नी रोशनी खातून के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. शनिवार को भी दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद बीबी परवीन ने पेट्रोल छिड़कर पूरे घर में आग लगा दी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा- BJP नहीं दे रही सिग्नल? नीतीश कुमार और तेजस्वी की मुलाकात पर खोले राज


पहली पत्नी ने शरीर पर लगाई आग


जानकारी के अनुसार, पूरी घटना शनिवार सुबह के पांच बजे के आसपास की है. दोनों सौतन के बीच मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि पहली पत्नी ने घर में आग लगाने के साथ खुद के शरीर में आग लगाई. दूसरों को जलाने का प्रयास किया. दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा जबकि डीएमसीएच में दो लोगों को भर्ती कराया गया. ये लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए थे. बाद में इनकी भी मौत हो गई.


पहली पत्नी नहीं चाहती थी कि पति रखे दूसरी से संबंध


घटना के संबंध बताया जाता है कि खुर्शीद की पहली पत्नी बीबी परवीन नहीं चाहती थी कि उसका पति दूसरी पत्नी रोशनी खातून के साथ रहे. या फिर किसी तरह का संबंध रखे. ऐसे में शनिवार की सुबह विवाद बढ़ा जिसके बाद पहली पत्नी ने इस तरह का कदम उठाया. मृतक के चाचा ने कहा कि जहां घटना हुई उससे वो एक किलोमीटर दूर रहते हैं. जानकारी मिलने के बाद वे आए हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: फटा पोस्टर निकले नीतीश! पुल के उद्घाटन के मौके पर 'गायब' था CM का चेहरा, अब PM मोदी के बगल में दी जगह