दरभंगा: शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जितना भी जोर लगा लें, पर उनके मातहत ही इसे पूरी तरह सफल नही होने देते. अक्सर नेताओं, अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा ही शराबबंदी कानून के उलंघन का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में हायाघाट प्रखंड में चंदनपट्टी और पौराम पंचायत के पंचायत सचिव त्रिवेणी यादव के एक शराब पार्टी में शामिल होने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


वायरल वीडियो में एक युवक का चेहरा साफ-साफ दिख रहा है. साथ बैठे लोगों की आवाज सुनी जा रही है. वीडियो में एक घर के दरवाजे पर पंचायत सचिव एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. एक युवक लाइन से लगी पांच स्टील के ग्लास में बारी-बारी से शराब की एक बोतल से शराब परोस रहा है. इस बीच वह युवक पंचायत सचिव त्रिवेणी यादव को भी शराब का पैग बना ग्लास थमा रहा है. इस बीच उक्त युवक अपनी भाषा में कहता है- और पानी भी लीजिएगा और उक्त पंचायत सचिव के ग्लास में जग से कुछ पानी डाल देता है. फिर पंचायत सचिव शराब पीते हैं. उक्त युवक बारी-बारी से इस बीच वहां बैठे लोगों को शराब का पैग बना हुआ ग्लास को थमाते हुए नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: RJD ने 3 MLC उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, दलित महिला को तेज प्रताप ने भेंट किया भगवत गीता


पंचायत सचिव होंगे बर्खास्त


इस शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के साथ ही दरभंगा पुलिस हरकत में आई. सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कहा वीडियो के आधार पर हायाघाट थाने में केस दर्ज हुआ है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं, वायरल वीडियो के बारे में एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि जांच का आदेश दे दिया गया है. पंचायत सचिव के साथ शराब पार्टी में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि जांच के बाद पंचायत सचिव को बर्खास्त करने का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अभी केंद्र में मंत्री बने रहेंगे RCP, CM नीतीश ने कहा- परिस्थितियां तय करेंगी आगे की राह, पद कोई मांगने की चीज नहीं