दरभंगा: ठीकेदार मुकेश मिश्रा की हत्या (murder of contractor mukesh mishra) मामले में पुलिस को सोशल मीडिया से कई सुराग मिले हैं. पिछले दो दिनों से सोशल मीड‍िया पर एक युवक की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वही मुख्‍य शूटर है. वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने इस मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच दल (SIT) गठित की है. इसमें सदर पुलिस उपाधीक्षक कृष्णनंदन कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।


बता दें कि दरभंगा मेडिकल कालेज रोड में शनिवार की देर रात गोली मारकर मुकेश मिश्रा की हत्‍या कर दी गई थी. इसमें एक ऐसे शख्स का भी नाम आ रहा है, जिसका डीएमसीएच इलाके से गहरा रिश्ता है. पुलिस यह जानना चाहती है कि लहेरियासराय थानाक्षेत्र के गायत्री मंदिर चौक निवासी ठीकेदार मुकेश मिश्रा की हत्या के पीछे मूल कारण क्या है? आखिरकार वह कौन शख्स है, जिसका फोन जाने पर मुकेश अपने ससुराल के दरवाजे से वापस होने को मजबूर हो गया. इन तमाम सवालों का जबाव पुलिस तलाशने में जुटी है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बेटा बोला- पापा शाम से ही गाली-गलौज कर रहे थे, मम्मी दूध-रोटी खा रही थी, पिता जी आए और मां की हत्या कर दी


कहा तो ये भी जा रहा है कि पुलिस ने तीन बड़े चेहरों को चिन्हित कर लिया है, लेकिन इन लोगों के खिलाफ पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है. वैज्ञानिक अनुसंधान से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्‍द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. दरअसल, मुकेश मिश्रा की हत्या के पीछे बड़ी साजिश है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि मुकेश को सबसे पहले नाका नंबर छह पर बुलाया गया, जहां कुछ और लोग उपस्थित थे. वहां पर सबने पार्टी की, इसके बाद मुकेश को एक शख्स ने बेंता छोड़ देने की बात कही। मुकेश अपनी बुलेट पर उसे बैठाकर बेंता छोड़ने जा रहा था, इसी बीच पीछे बैठे शख्स ने आनंदी रेस्ट हाउस के पास सिर के पीछे से गोली मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 


ये भी पढ़ें- Murder in Bihar: गोपालगंज में रास्ते के विवाद में युवक की हत्या, घटना के बाद दो पक्षों में तनाव, गांव में पुलिस बल तैनात