दरभंगा: शहर के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच (DMCH Darbhanga) के परिसर में शराब बरामद हुई. शराब की बोतलें बॉयज हॉस्टल की मेस से मिली है. पुलिस की इस कार्रवाई से अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. मेस से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई. मामला मंगलवार का है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है.


बॉयज हॉस्टल में मिली शराब की 27 बोतलें


बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डीएमसीएच के एमडीएच बॉयज हॉस्टल से सटे मेस केअंदर छापेमारी की. इस छापेमारी में विदेशी शराब की कुल 27 बोतल बरामद हुए. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान मेस संचालक सुरेश मंडल एवं उसके पुत्र विक्की मंडल के रूप में हुई है. ये दोनों बहादुरपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बकरी बनी दो लोगों का काल, कुएं में गिरी तो बचाने गए युवकों की दम घुटने से मौत


शराबबंदी का बुरा है हाल


बिहार में शराबबंदी है फिर भी लगातार सरकार के नाक के नीचे सरकारी संस्थानों से शराब के कारोबार चलने की खबरें आती रहती हैं. पेशे से धरती के भगवान का दर्जा पा चुके डॉक्टरों का मेस भी इससे बचा नहीं है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच परिसर से फिर एक बार शराब बरामद हुई. लगातार शराब बरामदगी की खबरें सामने आती रहती हैं. पुलिस कार्रवाई करती. चेकिंग चलती रहती है. वहीं आसपास के राज्यों से भी शराब का आदान प्रदान चलता रहता है.


यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेमी कर रहा था शादी से इनकार, प्रेमिका के परिवार ने लड़के को किया पुलिस के हवाले, फिर हुआ ऐसा