Darbhanga News: बूथ पर मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बोगस वोट डलवाने के आरोप पर दरभंगा में जमकर बवाल
पूरी घटना दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड की चिगरी सिमराहा पंचायत के चिगरी गांव स्थित बूथ संख्या 151 व 152 की है. दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने इसकी पुष्टि की है.
![Darbhanga News: बूथ पर मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बोगस वोट डलवाने के आरोप पर दरभंगा में जमकर बवाल Darbhanga News: Magistrate was Beaten up at booth in Darbhanga on allegation of casting bogus votes ann Darbhanga News: बूथ पर मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बोगस वोट डलवाने के आरोप पर दरभंगा में जमकर बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/b063f9cbc580300ec863f7a0c49aff3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगाः पंचायत चुनाव के तहत 11वें चरण के मतदान में बोगस वोट डलवाने के आरोप में दरभंगा में जमकर बवाल किया गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बूथ पर मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. तोड़फोड़ करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी वीरेंद्र चौपाल समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी मिथिलेश यादव और उसकी पत्नी फरार हैं. इस हंगामे और तोड़फोड़ में ईवीएम सहित कई चीजें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसमें चार लोगों के घायल होने की भी खबर है.
एसएसपी ने कहा- जांच के दिए गए आदेश
दरअसल, यह पूरी घटना दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड की चिगरी सिमराहा पंचायत के चिगरी गांव स्थित बूथ संख्या 151 व 152 की है. दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि इस मामले में तिलकेश्वर ओपी प्रभारी अखिलेश राय की भूमिका संदिग्ध है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- बिहारः चाय की चुस्की से पहले RJD विधायक ने भांप ली बिहार सरकार की साजिश! प्याली में कीड़ा देख भड़के मुकेश रोशन
14 दिसंबर की सुबह सात बजे से पुनर्मतदान
इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरफ्तार लोगों को पुलिस के कब्जे से मुक्त करने की मांग को लेकर ठिठर चौक पर घेराव किया. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के आदेश पर बूथ संख्या 151 व 152 पर हुए मतदान को रद्द करते हुए पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है. मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य का पुनर्मतदान 14 दिसंबर की सुबह 7 बजे से होगा. मतपेटी सुरक्षित रहने के कारण पंच व सरपंच का चुनाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: शादी से पहले पटना में ‘ओम शांति ओम’ की तरह जल गया लाखों का सेट, सबसे पहले बचाए गए दूल्हा-दुल्हन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)