दरभंगा: जिले के बहेड़ा थानाक्षेत्र के हावीभौआड़ गांव के एक खेत में गिरे गिद्ध के शरीर पर सेंसर लगा देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. कोई इसे दुश्मन देश का जासूस समझने लगा तो कोई खुफिया विभाग के निगरानी से जोड़कर देखने लगा. मामला रविवार का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और वन विभाग को भी सूचना दी गई.


सेंसर वाले गिद्ध को देखकर डरे ग्रामीण


बताया जाता है कि खेत में एक गिद्ध अचानक गिर गया. उसके शरीर में गर्दन के ऊपर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा था. साथ ही पांव के पास कुछ लिखा हुआ सील लगा था. इस घटना की खबर गांव में फैल गई. गिद्ध को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी मोहन ठाकुर अपने खेत में रविवार को तीन बजे के आसपास धान की कटनी करने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर खेत के मेड़ पर पड़ी जहां उन्होंने गिद्ध के शरीर के ऊपर एक यंत्र लगा देखा.


पुलिस पहुंची तो हो गई हैरान


इस बात की सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी. उसके बाद थाना की पुलिस को सूचना मिली. फिलहाल वहां बहेड़ा थाना पुलिस कैंप कर रही है. मामले की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने वहां पहुंच कर गिद्ध को देखा और उनके ऊपर लगे यंत्र की जांच की. उन्होंने इस बात की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को एवं वन विभाग को दी.


मामले की होगी जांच


हालांकि शाम के समय वन विभाग के कर्मियों ने वहां पहुंचकर तत्काल गिद्ध को जाल से ढक दिया और अपने वरीय पदाधिकारी के आने का इंतजार करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि ये गिद्ध बीते चार दिनों से इस गांव में इधर-उधर भटक रहा था. थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि गिद्ध के ऊपर कैमरा नुमा यंत्र लगा हुआ है. इसकी सूचना वन विभाग तथा अपने उच्चाधिकारियों को उन्होंने दे दी है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये क्या मामला है.


यह भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर में इंटरसिटी ट्रेन में हादसा, गेट पर खड़े युवक की रेलवे के बिजली पोल से टकराकर मौत