Darbhanga News: ‘साथी’ ने ही की थी कन्हैया की हत्या, CCTV फुटेज से पुलिस को मिले कई अहम सुराग
Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा में कन्हैया हत्याकांड में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस के अनुसार कन्हैया की हत्या उसके साथी ने ही की है.
![Darbhanga News: ‘साथी’ ने ही की थी कन्हैया की हत्या, CCTV फुटेज से पुलिस को मिले कई अहम सुराग Darbhanga News: Police exposed of Kanhaiya murder case in Darbhanga important clues found from CCTV Footage ann Darbhanga News: ‘साथी’ ने ही की थी कन्हैया की हत्या, CCTV फुटेज से पुलिस को मिले कई अहम सुराग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/847053d7e79a6b76fd6762b301985532_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर चौक निवासी मुकेश कुमार मिश्रा उर्फ कन्हैया की हत्या बाइक पर बैठे उसके साथी ने ही की है. पुलिस का दावा है कि हत्याकांड के आरोपित की पहचान हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में कई अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि शनिवार देर रात हॉस्पिटल रोड स्थित आनंद रेस्ट के सामने मुकेश की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज की पुलिस ने रविवार को जांच की. सीसीटीवी में मुकेश के साथ बाइक पर बैठा व्यक्ति ही उसे गोली मारकर भागते दिख रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो हत्यारे की पहचान हो चुकी है. सदर एसडीपीओ कृष्ण नन्दन कुमार के नेतृत्व में पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. हालांकि पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रही है.
ये भी पढ़ें- Patna New: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक, जजेज अपार्टमेंट से नल का टोटी तक उखाड़ ले गए चोर
पुलिस को मिले हैं कई अहम सुराग
सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने कन्हैया हत्याकांड के बारे में बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा भी कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस उसी दिशा में काम कर रही है. शीघ्र ही हत्यारे की गिरफ्तारी होगी और मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा.
आनंद रेस्ट हाउस के सामने मिला था शव
बता दे कि रविवार की सुबह डीएमसीएच रोड में आनंद रेस्ट हाउस के सामने कन्हैया का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा दिया. इसके बाद जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस अब कन्हैया की बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की तालाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में पीछे बैठा व्यक्ति ही गोली मारकर भागता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- Indo-Nepal Border: SSB ने 2 संदिग्ध चीनी नागरिकों को पकड़ा, बिना वीजा के ही किराए की कार लेकर पहुंच गए थे नोएडा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)