Bihar News: दरभंगा में अनियंत्रित वाहन ने सात लोगों को रौंदा, दो की मौके पर हुई मौत, पांच की हालत गंभीर
Darbhanga News: मामला पतोर ओपी क्षेत्र का है. मृतकों की पहचान पतोर थाना क्षेत्र रमपुरा निवासी नीतीश मुखिया और सतीश मुखिया के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
![Bihar News: दरभंगा में अनियंत्रित वाहन ने सात लोगों को रौंदा, दो की मौके पर हुई मौत, पांच की हालत गंभीर Darbhanga News Seven people were crushed by a vehicle in Bihar two died on the spot ann Bihar News: दरभंगा में अनियंत्रित वाहन ने सात लोगों को रौंदा, दो की मौके पर हुई मौत, पांच की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/c64c6bd840ba8c69e87dcb780f26ebfd1696242646762624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: जिले पतोर ओपी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने निकले सात लोगों को अनियंत्रित वाहन ने रौंद (Darbhanga News) दिया. घटना अशोक पेपर मिल से चिकनी सड़क के रमपुरा गांव के निकट की है. जहां सोमवार की अहले सुबह बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगो की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो युवक ने अपना दम तोड़ दिया. वहीं, एक युवक की स्थिति को नाजुक देख डीएमसीएच रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
हादसे के बाद पूरे गांव में छाया मातम
दरअसल, पूरा मामला पतोर ओपी क्षेत्र में अशोक पेपर मिल से चिकनी सड़क के रमपुरा गांव के निकट का है. जहां रमपुरा व आसपास के टोला के सात लोग मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे. उसी क्रम में पीछे से आ रही बेकाबू एक गाड़ी सात युवको को रौंदते हुए भाग गई, जिसमें दो युवको की मौत हो गई. जबकि पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतकों की पहचान पतोर थाना क्षेत्र रमपुरा निवासी नीतीश मुखिया और सतीश मुखिया के रूप में हुई है. दोनों आपस में भाई बताए जा रहे हैं, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी युवक सुभाष मुखिया के पुत्र राजू मुखिया की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर उपस्थित चश्मदीद अब्दुल कादिर ने बताया यह सड़क अशोक पेपर मिल से लेकर चिकनी तक जाती है और यह रोड काफी व्यस्ततम सड़कों में से एक है. अहले सुबह तीन-चार बजे के करीब कुछ बच्चे दौड़ने के लिए आए हुए थे. कारी बाबा चौक से करीब 100 मीटर आगे एक अनियंत्रित गाड़ी आ रही थी जो सभी बच्चों को रौंदते हुए भाग गई. जिससे बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए.दो बच्चे की मौत हो गई है और एक बच्चे को पटना रेफर किया गया है बाकी चार घायल लोगों का निजी अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पतोर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. गाड़ी के भागने की दिशा में सड़क किनारे लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)