दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंगवा गुमटी के पास से रविवार को कुछ लोगों ने एक महिला काे अगवा कर चुनाभट्टी मोहल्ला ले गए, जहां चिलचिलाती धूप में महिला को बिजली के पोल से बांधकर प्रताड़ित किया. इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त कराया. हालांकि, बंधक बनाने वाले लोग महिला को जानलेवा हमला मामले में आराेपित बताकर जेल भेजने की मांग करने लगे. इस बीच मुक्त कराई गई महिला ने अपना जमानत पत्र दिखलाया. इसके बाद जाकर लोग शांत हुए.


दरअसल पूरा मामला आपसी विवाद का है. 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी जुलूस देखने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के दरभंगा टावर के पास चुनाभट्टी निवासी गणेश साह को चाकू से गोद दिया गया था. इस मामले में उनके पड़ोसी सुभाष उर्फ गोलू, उनके पिता श्याम साह, मां रेखा देवी, भाई विशाल साह सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया था. इस मामले में तीन आरोपितों को जमानत मिल गई है, जबकि दो अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पक्ष ने स्वयं इंसाफ लेने का फैसला लिया.


ये भी पढ़ें- Samastipur Mass Suicide Case: परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- नीतीश के राज में भूखमरी और कर्ज के बोझ से मर गए 5 गरीब


कानून को हाथ में लेने वालों को चिन्हित कर रही पुलिस


इस क्रम में मुख्य आरोपित सुभाष की मां रेखा देवी कगवा गुमटी के पास से गुजर रही थी, जिस पर नजर पड़ते ही पीड़ित पक्ष ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे उठाकर मोहल्ला ले गए और बिजली के पाेल से बांध दिया. पीड़ित पक्ष को यह जानकारी नहीं थी कि जिसे पकड़कर लाया गया है वह जमानत पर है. थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों को चिन्हित किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा देश