Darbhanga News: दरभंगा में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, कई लोग घायल, अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर
Darbhanga Stone Pelting: बिरौल थाना क्षेत्र के मास्टर चौक की घटना है. घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर डीएसपी, एसडीओ के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के मास्टर चौक पर गुरुवार (20 अप्रैल) की शाम दो बच्चों के बीच मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि बच्चों के इस झगड़े ने उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर हंगामा हो गया. इसमें एक गुट के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. चार मोटरसाइकिल को जला दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिलहाल वहां की स्थिति तनावपूर्ण है.
अफवाहों से दूर रहने की पुलिस ने की अपील
वहीं घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर घटनास्थल पर बिरौल डीएसपी, एसडीओ के साथ ही बेनीपुर डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. डीएसपी के नेतृत्व में घटनास्थल के समीप सभी घरों के छत को भी सर्च किया गया और माइक के जरिए लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई. साथ ही लोगों को भरोसा दिया गया कि पुलिस प्रशासन आपके साथ है.
घटना पर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने क्या कहा?
इलाके में झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि बच्चों की मामूली विवाद के कारण दो गुट आपस में भिड़ गए. जिस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा पत्थरबाजी की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के हर जिले में अब खुलेगा साइबर थाना, 44 DSP समेत 600 पदों पर की जाएगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी खबर