(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Darbhanga News: दरभंगा में डॉक्टर के घर भीषण चोरी, नकद समेत 27 लाख के सामान पर हाथ साफ, CCTV में घटना कैद
Bihar Crime News: पूरा मामला लहेरियासराय थाना इलाके के बलभद्रपुर मोहल्ले की है. चार से पांच की संख्या में आए चोर घर में घुसे थे. जब चोरी हुई उस वक्त घर में कोई नहीं था.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बीते शुक्रवार की रात एक डॉक्टर के घर में लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चार से पांच की संख्या में आए चोरों ने घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली. इस दौरान कीमती सामान पर हाथ साफ किया. 25 लाख रुपये के गहने और करीब दो लाख रुपये नकद लेकर चलते बने. चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पूरा मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना इलाके के बलभद्रपुर मोहल्ले का है. इस मामले में शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह चोरों का गैंग घर का कोना-कोना छान रहा है. सभी नकाब पहनकर घर में घुसे और जहां-जहां लगा कि कीमती सामान हो सकता है वहां तलाशी ली. आश्चर्य की बात है कि चोर ने करीब तीन घंटे तक घर को छान मारा लेकिन घर के कैंपस में ही मौजूद माली को कुछ पता नहीं चला. वह कमरे में बाहर मौजूद था.
5 नकाबपोश... डॉक्टर का घर और कीमती सामान साफ... बच गया तो सीसीटीवी फुटेज. दरभंगा का ये वीडियो देखिए. कैसे आराम से अपना घर समझ दूसरे का घर खाली कर रहे हैं चोर. करीब 25 लाख के गहने और 2 लाख के नकद पर चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दरभंगा से तुलसी झा. pic.twitter.com/ojAtPt8pKG
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 3, 2022
यह भी पढ़ें- Patna News: शिक्षक अभ्यर्थी को बेरहमी से मारने वाले 'लाठीबाज एडीएम' केके सिंह पाए गए दोषी, आ गई जांच रिपोर्ट
वाई-फाई भी उखाड़ ले गए चोर
इस मामले में पीड़ित डॉक्टर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि अभी जो अनुमान लगाया जा सकता है उसके अनुसार 25 लाख रुपये के गहने और दो लाख रुपये नकद की चोरी हुई है. अभी बाकी चीजों को नहीं देखा गया है. यह सिर्फ अनुमान है. चोरों ने घर में लगी वाई-फाई की मशीन भी उखाड़ ली और अपने साथ लेकर चले गए. ये हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि वो सीसीटीवी की डीवीआर है. दरभंगा के सदर डीएसपी कृष्ण नंदन प्रसाद ने बताया कि डॉक्टर के घर में चोरी हुई है. घर में कोई नहीं था. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 5 विधायकों के टूटने पर ललन सिंह का बड़ा बयान, BJP ने किया धनबल का प्रयोग, PM मोदी को लेकर कही ये बात