Darbhanga Parcel Blast: आतंकी इमरान और नासिर की रिमांड अवधि खत्म, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. एटीएस मामले की जांच कर रही थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया था.
![Darbhanga Parcel Blast: आतंकी इमरान और नासिर की रिमांड अवधि खत्म, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा Darbhanga Parcel Blast Remand period of terrorists Imran and Nasir ends court sent to judicial custody ann Darbhanga Parcel Blast: आतंकी इमरान और नासिर की रिमांड अवधि खत्म, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/8a29765bccc111eceada003f61574000_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के पार्सल वैन में विस्फोट मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकी इमरान मल्लिक और नासिर खान को एनआईए ने शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया. दोनों की रिमांड अवधि शुक्रवार को खत्म हो रही थी. कोर्ट ने दोनों को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अब 23 जुलाई को सलीम और कफील के साथ इमरान मल्लिक नासिर खान को कोर्ट में पेश करेगी. उस दिन देखना होगा कि एनआईए किन-किन लोगों की रिमांड मांगती है. क्योंकि अभी तक सलीम से रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं हुई है. इस पूरे केस में सलीम ही मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है.
17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुआ था ब्लास्ट
17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. एटीएस मामले की जांच कर रही थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया था. इस मामले में एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दरभंगा ब्लास्ट प्रकरण में इमरान मल्लिक और नासिर खान को गिरफ्तार किया था.
इन दोनों पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध होने और दरभंगा ब्लास्ट के आरोप लगे हैं. इमरान और नासिर कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
दरभंगाः शराब माफिया ने स्कॉर्पियो से पुलिसकर्मी को रौंदा, इलाज के दौरान DMCH में मौत
बिहारः बेतिया में संदिग्ध परिस्थिति में 8 की मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से हुआ हादसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)