दरभंगा के खिलाड़ियों को हुनर दिखाने का मिलेगा मौका, डेढ़ साल बाद फिर से खेल-कूद प्रतियोगिता होगी शुरू
विश्वविद्यालय क्रीड़ा समिति द्वारा खेल कैलेंडर को अनुमोदित कर दिया गया है. खेल कैलेंडर जारी होते ही विवि के अधीन सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.
दरभंगा: कोरोना काल में अपने टैलेंट का जलवा नहीं दिखा पाने वाले खिलाड़ियों को एक बार फिर से टैलेंट दिखाने का मौका मिलने जा रहा है. कोरोना काल के डेढ़ साल बाद खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे. बता दें कि बीते दिनों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलानुशासक सह खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद .प्रो दिलीप चौधरी द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का खेल कलेंडर को जारी किया गया है.
17 नवंबर से प्रतियोगिता की होगी शुरुआत
क्रिकेट, शतरंज, वालीबाल, कबड्डी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, कराटे आदि खेलों से संबंधित खेल कैलेंडर कोरोना संक्रमण के डेढ़ साल बाद जारी होते ही खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है. विभिन्न खेलों से जुड़े सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. प्रो.अजय नाथ झा ने बताया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में छठ पर्व बाद 17 नवंबर से खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर
विश्वविद्यालय क्रीड़ा समिति द्वारा खेल कैलेंडर को अनुमोदित कर दिया गया है. खेल कैलेंडर जारी होते ही विवि के अधीन सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले डेढ़ सालों से खेल गतिविधियों पर विराम लगा था, लेकिन अब खिलाड़ियों में फिर से नई उमंग दिख रही है.
यह है पूरा टाइमटेबल
खेल की शुरुआत 17 नवंबर से सीएम कॉलेज में शतरंज के आयोजन द्वारा होगी. 19 नवंबर से टेबल टेनिस सीएम साइंस कॉलेज में, 21 नवंबर से कबड्डी महारानी कल्याणी कॉलेज, लहेरियासराय में, 22 नवंबर से बैडमिंटन आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में, 26 नवंबर से वॉलीबॉल (पु) आरसीएस कॉलेज, मंझौल में होगा.
एक दिसंबर से वॉलीबॉल (म) जेएमडीपीएल कॉलेज, मधुबनी में, तीन दिसंबर से खो खो (पु) एमके कॉलेज में, चार दिसंबर से हैंडबॉल आरबीएस कॉलेज, तेयाय में, छह दिसंबर से युवा महोत्सव सीएम साइंस कालेज में, 10 दिसंबर से एथलेटिक्स समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में, 13 दिसंबर से जूडो आरसीएस कॉलेज बीहट में,15 दिसंबर से वुशु मिल्लत कॉलेज दरभंगा में, 17 दिसंबर से कराटे के एस कॉलेज लहेरियासराय में, 18 दिसंबर से खो खो (म) महिला कॉलेज समस्तीपुर में, 19 से बास्केटबॉल (म) एमआरएम कॉलेज दरभंगा में और बास्केटबॉल (पु) सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा में होगा.
यह भी पढ़ें -