Darbhanga Road Accident: दरभंगा में ऑटो और बोलेरो में भीषण टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, 10 से अधिक लोग घायल
Darbhanga News: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल चौक के पास की है. दरभंगा से समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार में एक बोलेरो जा रही थी. इसी दौरान ऑटो से टक्कर हो गई.
![Darbhanga Road Accident: दरभंगा में ऑटो और बोलेरो में भीषण टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, 10 से अधिक लोग घायल Darbhanga Road Accident: Collision between Auto and Bolero 2 Passenger Killed More Than 10 People Injured ann Darbhanga Road Accident: दरभंगा में ऑटो और बोलेरो में भीषण टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, 10 से अधिक लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/89a2fa3214ad37e672957db229fc89d51683178268456169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में गुरुवार (4 मई) की सुबह तेज रफ्तार में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल चौक के पास की है. दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही बेकाबू बोलेरो की ऑटो से सीधी टक्कर हो गई. बोलेरो और ऑटो को मिलाकर कुल 16 यात्री थे जो इस हादसे के शिकार हो गए.
बताया जाता है कि हादसे में आठ लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि दरभंगा से समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार में एक बोलेरो जा रही थी. वहीं समस्तीपुर की ओर से ऑटो पर सवार यात्री दरभंगा की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में अझौल चौक के पास दोनों गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई.
निजी अस्पताल में भी चल रहा है इलाज
दोनों वाहनों के टक्कर के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकीदार ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. वहीं कुछ घायल का इलाज निजी अस्पताल में भी चल रहा है.
बहादुरपुर थाना के चौकीदार नथुनी पासवान ने बताया कि यह सड़क हादसा सुबह के करीब छह बजे हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर देखा कि बोलेरो और ऑटो के बीच में टक्कर हुई है. इसके बाद सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. कहा कि बोलेरो दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही थी. टेंपो समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में अझौल चौक के पास दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कुछ को हल्की चोटें आईं हैं.
यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 'भाजपाई किसी के भी सगे नहीं...', लालू की पार्टी बोली- तानाशाह कथित हिंदू सरकार अन्याय कर रही
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)