Darbhanga Road Accident: दरभंगा में परिवार के साथ जा रहे कोसी प्रोजेक्ट के कैशियर की दुर्घटना में मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर
Darbhanga News: दरभंगा के बिशनपुर थानाक्षेत्र के डीलाही के निकट मुख्य सड़क पर हादसा हुआ. घायलों को स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
![Darbhanga Road Accident: दरभंगा में परिवार के साथ जा रहे कोसी प्रोजेक्ट के कैशियर की दुर्घटना में मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर Darbhanga Road Accident: Private company's cashier dies in accident, wife and child's condition critical ann Darbhanga Road Accident: दरभंगा में परिवार के साथ जा रहे कोसी प्रोजेक्ट के कैशियर की दुर्घटना में मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/d9858b01cf8623cfbe24d5a3d2232bbb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: दरभंगा में एक दर्दनाक रोड हादसे में एक कोसी प्रोजेक्ट के कैशियर की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी, बेटे व परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गई. गंभीर हालत में घायलों को स्थानीय थाने की पुलिस ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का वहां इलाज चल रहा है. इनमें से दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे बिशनपुर थानाक्षेत्र के डीलाही के निकट मुख्य सड़क पर रोड हादसे में केवटी में कोसी प्रोजेक्ट में कैशियर पद पर कार्यरत रविशंकर उपाध्याय उर्फ राहुल उपाध्याय की मौत हो गई। इस हादसे में राहुल उपाध्याय की पत्नी, बहन, पुत्र एवं पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे के बाद सभी को स्थानीय थाने की पुलिस ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. केवट में कोसी प्रोजेक्ट में कैशियर के पद पर कार्यरत राहुल उपाध्याय दरभंगा के जाने माने पत्रकार निर्मल पांडे के दामाद थे. वह मूलरूप से छपरा के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें- बिहार के किसान अब Ola और Uber की तरह किराए पर मंगा सकेंगे कृषि यंत्र, बस करना होगा ये काम
दुर्घटना में ये लोग हुए घायल
मृतक के परिजन विकास पांडेय ने बताया कि इस हादसे में राहुल उपाध्याय की पत्नी मनीषा उपाध्याय, बहन अनीता मिश्रा एवं उनके पुत्र तथा पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में सभी का इलाज चल रहा है. विकास पांडेय ने बताया कि दुर्घटना के बाद सभी घायल अवस्था में रोड किनारे पड़े थे. उसी समय विशनपुर थाना की गश्ती गाड़ी वहां से गुजर रही थी. पुलिस की जब इन लोगों को देखा तो सभी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. डीएमसीएच अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं, रविशंकर उपाध्याय की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इसी क्रम में उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Patna News: जातीय जनगणना कराने के फैसले पर JDU की आभार यात्रा, पढ़ें उपेंद्र कुशवाहा और अशोक चौधरी ने क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)