दरभंगा: कोरोना काल में लॉकडाउन के 6 महीने बाद सूबे में सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिया गया है. ऐसे में एचआरडी मंत्रालय की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस के मुुताबिक बच्चे क्लास में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते नजर आ रहे हैं. बच्चे हाथों में ग्लब्स, मुंह पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते दिख रहे हैं.


अभिभावकों से लिया कंसर्न लेटर


खास बात यह है कि बच्चों को लंच बॉक्स लेकर भी नहीं आना है, जिससे कि वह एक-दूसरे के बीच लंच शेयर ना कर सकें. यहां तक की कॉपी, कलम, किताब भी एक दूसरे से शेयर करने की सख्त मनाही है. इधर, स्कूल प्रबंधन ने सारे अभिभावकों का कंसर्न लेटर लेकर ही बच्चों को स्कूल आने की अनुमति दी है.


बच्चों को दिलाई गई शपथ


इस संबंध में जानकारी देते हुए लहेरियासराय के केएम टैंक स्टेडियम रोड स्थित माउंट समर कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर राघवेंद्र कुमार ने बताया आज क्लास शुरू करने से पहले चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई, ताकि वो घर जा अपने अभिवावकों को मतदान करने के प्रति जागरूक कर सकें.


सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ध्यान


साथ ही उन्होंने कहा कोविड-19 को लेकर पूर्ण सावधानी बरती जा रही है. जैसे किसी क्लास में 40 बच्चे हैं, उस परिस्थिति में 20-20 बच्चों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए 2 अलग-अलग कक्षाओं में बैठाया जा रहा है. वैसे छात्र जिन की ऑनलाइन पढ़ाई छूटी है या जो दिक्कते आ रही हैं उन सब को अब दूर किया जाएगा.