Darbhanga Rail Route: दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरीं, परिचालन ठप
Train Derailed: दरभंगा-सीतामढ़ी रूट के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इस रूट पर एक मालगाड़ी की कुछ बोगियां पलट गई, जिससे इस रूट की सभी ट्रेन देर हो गई है.
दरभंगा: मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी होने से दरभंगा में रेलवे परिचालन पूरी तरीके से बाधित हो गया है. हादसा दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड (Darbhanga-Sitamarhi Railway Section) के मोहम्मदपुर स्टेशन के पास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी से लदी मालगाड़ी की तीन बोगियां ट्रैक पर पलट (Train Derailed) गई. इस वजह इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इससे इस रूट की यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, रेलवे की टीम परिचालन शुरू करने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है. हादसे के बाद तत्काल रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गए हैं.
जानमाल की किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं
दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल के नजदीक मोहम्मदपुर स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा हो गया. सीतामढ़ी जा रही गिट्टी से लदी मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर गई. हालांकि, इसमें जानमाल की किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. इस हादसे की वजह से रेलखंड पर अप-डाउन दोनों तरफ से ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है. दरभंगा में मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी होने से परिचालन पूरी तरीके से बाधित हो गया है. हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे
फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रैक पर पलटे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द परिचालन सामान्य किया जा सके. वहीं, हादसे के बाद तत्काल रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गए हैं. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इससे सभी ट्रेनें देर हो गई हैं.