दरभंगाः नगर निगम कार्यालय में शनिवार को एक सफाईकर्मी ने पिस्तौल लेकर जमकर बवाल काटा. अलग-अलग कार्यालय में जाकर सफाई से जुड़े एक अधिकारियों को गोली मारने के लिए वह खोज रहा था. इस दौरान पिस्तौल लेकर सफाईकर्मी सबको देख लेने की धमकी देता रहा. उसके हाथ में पिस्तौल देख डर के मारे नगर निगम के कर्मी इधर-उधर भाग गए और कुछ टेबल के नीचे छुप गए.


इधर, इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची. सफाईकर्मी के हाथ में पिस्टल देखने के बाद कुछ देर के लिए पुलिस भी पीछे हट गई, लेकिन सूझबूझ के साथ पुलिस वालों ने सफाईकर्मी को दबोच लिया. जब पुलिस ने पिस्टल को चेक किया तो उसमें गोली नहीं थी. पुलिस को देख सफाई कर्मी ने पिस्तौल से मैगजीन निकाल कर फेंक दी. पुलिस सफाईकर्मी से पूछताछ कर रही है.


ट्रैक्टर पर ड्यूटी लगाए जाने से नाराज था सफाईकर्मी


बताया जाता है कि दरभंगा के भटियारीसराय मोहल्ला निवासी कुणाल राम नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारी है. तीन दिन पहले किसी बात को लेकर उसका कार्यालय में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद कुणाल ने जमकर हंगामा किया और अपने सीनियर को गाली दी. इससे नाराज होकर निगम के अधिकारी ने कुणाल का कार्यालय से हटाकर सफाई ट्रैक्टर पर ड्यूटी लगा दी.


इस बात से ही नाराज होकर कुणाल राम पिस्टल लेकर गोदाम पर गया और वहां मौजूद कर्मचारियों को भी धमकाया. इसके बाद वह कार्यालय परिसर में आकर विभिन्न प्रशाखा में पिस्टल चमकाने लगा. वह महेश्वर लाल दास नाम के एक कर्मी को गोली मारने के लिए खोज रहा था. इस मामले को नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कार्यालय अधीक्षक ने जान से मारने की धमकी और रंगदारी की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भागलपुर से भेजा गया जर्दालु आम, जानें इसकी खासियत


बिहारः हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस, 2 सप्ताह के बाद कब्र से निकाला गया युवती का शव