Darbhanga Hooch Tragedy: दरभंगा में 2 लोगों की मौत, परिजन बोले- 5 लोगों ने एक साथ पी थी शराब, इसके बाद खराब हुई तबीयत
Darbhanga News: यह घटना मकसूदपुर गांव में हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मौत के पीछे का कारण क्या है.
![Darbhanga Hooch Tragedy: दरभंगा में 2 लोगों की मौत, परिजन बोले- 5 लोगों ने एक साथ पी थी शराब, इसके बाद खराब हुई तबीयत Darbhanga Two People Died Three Were in Critical Condition Family Members Said Everyone Drank Alcohol ann Darbhanga Hooch Tragedy: दरभंगा में 2 लोगों की मौत, परिजन बोले- 5 लोगों ने एक साथ पी थी शराब, इसके बाद खराब हुई तबीयत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/9bed0989f6ded54b2805c07b1c45dfe21696906429793583_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव में सोमवार (16 अक्टूबर) को दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है. परिजन का कहना है कि इन सबने रविवार को एक साथ शराब पी थी. इसके बाद इनमें से चार लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. एक का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है जबकि दूसरे का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है.
बताया गया कि रविवार को दिन के करीब एक बजे 55 वर्षीय लालटून सहनी, 29 वर्षीय अर्जुन दास, 26 वर्षीय संतोष कुमार दास, 50 वर्षीय भूखला सहनी सहित 5 लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. सोमवार की सुबह से चार लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इन्हें हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसमे से संतोष कुमार दास और भूखला सहनी ने सुबह करीब 10 बजे दम तोड़ दिया. लालटून सहनी का इलाज डीएमसीएच में और अर्जुन दास का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है.
'ये लोग रोज पीते हैं शराब'
उधर, पिता लालटून सहनी को डीएमसीएच लेकर पहुंची पार्वती देवी ने कहा कि थोड़ी सी शराब इन लोगों ने पी थी. ऐसे ये लोग रोज ही शराब पीते हैं. जो दो-चार लोगों ने शराब पी उसमें से मेरे गांव के दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक मेरे चाचा लगते हैं तो दूसरा गांव का ही भाई लगता है. बताया कि पांच लोगों ने एक साथ शराब पी थी.
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गंभीर रूप से बीमार हुए लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना को लेकर हायाघाट थाना प्रभारी संजय सिंह ने मोबाइल पर कहा कि शराब पीने से मौत मामले में अनुसंधान चल रहा है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत के पीछे का कारण क्या है.
यह भी पढ़ें- Bihar Train Accident: बक्सर में मालगाड़ी की एक बोगी डिरेल, बाल-बाल टल गया एक और बड़ा रेल हादसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)