कैमूर: कहते हैं कि बंद किस्मत का ताला कब खुल जाए यह कोई नहीं जानता. बक्सर जिले के एक हाजत से हाल ही में वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक ने इतनी सुरीली आवाज में गीत गाया कि वह सोशल मीडिया पर छा गया. यूपी के देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) तक ने ट्वीट किया था. अब हाजत वाले इस युवक को रानू मंडल (Ranu Mandal) और कच्चा बदाम (Kachcha Badam Song) गाने वाले की तरह ऑफर पर ऑफर आने लगा है.
युवक कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव का रहने वाला कन्हैया राज है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कन्हैया को कई जगहों से गाना गाने के लिए ऑफर भी आने लगा है. कन्हैया बीते सोमवार (9 जनवरी 2023) को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर मिले. वो गाना रिकॉर्ड कराने ही जा रहे थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी. कन्हैया ने बताया कि उनके साथ घटना घटी और वे हाजत तक पहुंच गए. वहां ड्यूटी में तैनात जो पुलिस के लोग थे वे कहने लगे कि गायक हो तो गाना सुना दो. इस पर उसने गाना गाया था दरोगा जी हो चार दिन से पियवा बा नपाता. यही वायरल हो गया.
दसवीं तक ही की पढ़ाई
कन्हैया ने कहा कि जब हाजत से निकला तो पता चला कि उसका गाना वायरल हो गया है. उसे कई जगहों से गाने के लिए ऑफर आने लगे हैं. वह बनारस भी जा रहा है रिकॉर्डिंग के लिए. कहा कि वह एक गरीब परिवार से है. पढ़ाई में मन नहीं लगता था. किसी तरह 10वीं पास की. संगीत में मन लगता था. पिता और भाई मजदूरी करते हैं. 2018 से ही वह गाना गाता था लेकिन हाजत से वायरल हुआ गाना तो पहचान मिल गई.
कन्हैया राज ने बताया कि आज उस हाजत की वजह से उसका गाया हुआ गाना इतना वायरल हो गया है कि उसे खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. कहा कि परिजन, जिले के लोगों का और बिहार के बहुत लोगों का आशीर्वाद उसके ऊपर बना रहे. वह गाना गाता रहेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी ने इस मुद्दे पर फिर उठाई आवाज, VIP ने कहा- केंद्र सरकार विचार करे