कैमूरः मोहनिया के किराना दुकानदार मंगलवार को बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल की वजह पूछे जाने पर दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर मोहनिया डीसीएलआर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. दुकानों को समय से पहले बंद कराया जा रहा है और कई दुकानों को सील भी कर दिया गया है.
माफी मांगने के बाद दुकान खोलने की चेतावनी
कुछ अन्य किराना दुकानदारों ने कहा कि आतंकवादी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. सजा देने के नाम पर उन्हें हाथ ऊपर करके पैदल घुमाया जाता है. कान पकड़ कर उठक बैठक कराई जाती है और पीटा भी जाता है. यह अन्याय है, जब तक डीसीएलआर इसके खिलाफ माफी नहीं मांगेंगे तब तक मोहनिया में कल से एक भी किराना दुकान नहीं खुलेगी.
दुर्गावती के प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया सोमवार को मोहनिया के किराना दुकानदार कोविड-19 को ध्यान में रखकर अपनी दुकान खोले हुए थे. डीसीएलआर सोमवार सुबह नौ बजे पहुंचकर दुकानदारों को उनके दुकान से निकालकर कान पकड़कर उठक बैठक कराने लगे. साथ ही आतंकवादियों की तरह हाथ उठाकर पूरे बाजार में घुमाया.
सभी किराना व्यवसायियों ने नाराज होकर यह फैसला लिया है कि अब जब तक अनुमंडल प्रशासन और डीसीएलआर माफी नहीं मागते हैं तब तक सभी किराना की दुकाने बंद रहेंगी. मोबाइल के माध्यम से डीएम, एसपी और जिले के सभी उच्च पदाधिकारियों को इसका ज्ञापन सौंपे जाने की बात कही गई.
यह भी पढ़ें-
बिहार: प्रेमिका के पिता ने की प्रेमी की हत्या, शादी से इनकार करने के बाद चल रहा था विवाद