समस्तीपुरः बागमती नदी से पांच लोगों का निकाला गया शव, नाव डूबने की वजह से हुआ था हादसा
शुक्रवार की शाम आंधी की वजह से बागमती में डूब गई थी नाव, रात होने की वजह से नहीं हो सका था रेस्क्यू.शनिवार की सुबह पांच लोगों के शव को खोजकर निकाला गया, अभी भी कई लोगों के लापता होने की खबर.
![समस्तीपुरः बागमती नदी से पांच लोगों का निकाला गया शव, नाव डूबने की वजह से हुआ था हादसा dead bodies of five people were taken out from Bagmati river samastipur accident happened due to boat drowned ann समस्तीपुरः बागमती नदी से पांच लोगों का निकाला गया शव, नाव डूबने की वजह से हुआ था हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/f4b821edabf272ffd35b0d6982b99852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी में बीते शुक्रवार की शाम तेज आंधी की वजह से लोगों से भरी एक नाव पलट गई थी. इस घटना में कई लोग लापता थे, उनमें से पांच लोगों के शव को शनिवार की सुबह बरामद किया गया. अभी भी कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश हो रही है. कुछ लोगों ने तैर कर जान बचा ली थी.
नाव पर सवार करीब 15 से 20 लोग शुक्रवार की शाम बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे. उनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं जो मवेशी का चारा लेकर लौट रही थीं. घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. हालांकि रात होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी हो रही थी. इसके बाद शनिवार सुबह फिर से लापता लोगों के खोजने का काम शुरू किया जा सका.
मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग
इस घठना में मरने वालों में एक ही परिवार के विजय राम, उसकी पत्नी रीना देवी और पुत्र हसन कुमार भी शामिल हैं. एक ही परिवार से तीन लोगों की हुई मौत के बाद परिजनों में शोक है. तीनों नाव से नामापुर जा रहे थे. वहीं, दो युवक अमन कुमार व रोहित कुमार का शव भी बरामद किया गया है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि बाढ़ प्रभावित इलाका होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की जाती है. हर वर्ष इस तरह के हादसे होते रहते हैं. ना तो यहां पर एनडीआरएफ की टीम की तैनाती है और ना ही बिजली की कोई व्यवस्था है.
घटना को लेकर एक स्थानीय युवक अनिल कुमार राय ने कहा कि नाव शाम के करीब छह बजे के आसपास डूबी थी. कई लोग तो तैर कर बाहर निकल गए लेकिन अभी भी कई लोग लापता हैं. सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हर साल बाढ़ आती है फिर भी व्यवस्था नहीं है. एक नाव है उससे ही लोग आते-जाते हैं. तेज हवा के की वजह से वह नाव भी आज डूब गई.
यह भी पढ़ें-
पटनाः 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में आज पप्पू यादव को मिल सकती है बेल, हाई कोर्ट में सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)