गया: जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया पटना स्टेट हाइवे 69 पर स्थित एक स्कूल के हॉस्टल से रविवार को मां-बेटी का शव (Gaya News) संदिग्ध अवस्था में मिला है. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद इमामगंज थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक की पहचान आमस थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी और उसकी 6 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
'दामाद के द्वारा कार की मांग की जा रही थी'
महिला के पिता इंद्रदेव यादव ने अपने दामाद पर बेटी और नतनी की हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि बड़ी बेटी की शादी वर्ष 2012 में की गई थी, लेकिन दामाद के द्वारा कार की मांग को लेकर उसकी बेटी की पिटाई किया करता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एक निजी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में महिला और उसकी बेटी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. वहीं, इस घटना की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस- एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर इमामगंज पुलिस को निर्देश दिया गया है. पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सीवान में नाजायज संबध के आरोप में डॉ. दंपति ने जमकर काटा बवाल, चिकित्सा प्रभारी ने पत्रकारों से की गाली गलौज