Bihar News: नवादा के कौवाकोल थाना क्षेत्र के भलुआई गांव में संदिग्ध अवस्था में तीन महिलाओं का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है. शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि घर में कोई नहीं था. बंद घर से दुर्गंध आ रही थी. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि तीन महिलाओं का शव घर में पड़ा हुआ है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के शिक्षिका समेत तीन महिला की संदेहास्पद मौत हुई है.


एक ही परिवार के हैं तीनों


वहीं, मौके पर कौवाकोल थाने की पुलिस और पकरीबरावां के डीएसपी पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. बताया जाता है कि मृतक की पहचान शबाना खातून, मंजु खातून और अफसना खातून, उर्फ राजू खातूनरूप में की गई है. तीनों एक ही परिवार के लोग हैं. अफसना खातून और शबाना खातून की मां मंजु खातून हैं. वहीं, अफसना खातून शिक्षिका हैं. घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं था. वहीं, घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है और इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.


पुलिस मामले की सभी बिंदु पर जांच में जुटी


पुलिस मामले की सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. तीनों महिला की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच शुरू कर दी गई है. यह पूरी घटना गुरुवार की है. डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है. तीनों महिलाओं की मौत कैसे हुई है? फिलहाल पूरी मामला की जांच की जा रही है. पुलिस के अब फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही पूरे मामला की खुलासा हो पाएगा.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'पैसा लेकर PM से मिलाते हैं', गया एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप