भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में 19 फरवरी को नाला में एक संदिग्ध व्यक्ति की लाश (Bhagalpur Crime) मिली थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई थी. वहीं, पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. इस मामले का पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी ने खुलासा करते हुए गुरुवार को बताया कि इस मामले में व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने ही शव को नाले में फेंक दिया था. वहीं, मृतक की पहचान अमर कुमार के रूप में हुई है.
निशानदेही पर हुई छापेमारी
इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. कांड में अनुसंधान और छापेमारी के बाद मामले का खुलासा हुआ है. मृतक के मौसेरा भाई सचिन कुमार की गिरफ्तार हुई है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर मृतक के घर से पिस्टल बरामद किया गया है. अमर कुमार 18 फरवरी की रात्रि में अपने परिजन के सामने ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जारी- पुलिस
आगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से अमर कुमार की मां मीरा देवी, पिता शम्भू प्रसाद यादव और मौसेरा भाई सचिन कुमार, भाई सौरभ सुमन सभी ने मिलकर शव को कार में लोडकर उसे रात्रि में अम्बेदकर चौक के पास नाला में फेंक दिया था. इस मामले में संलिप्त एक महिला सहित तीन पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में संलिप्त अन्य दो की पहचान की गई है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने वाली बात पर बोले RJD एमएलसी, 'डील तो BJP के नेता पाकिस्तान जाकर करते', बिरयानी खाकर आते