गया: शहर के बोधगया स्थित एक होटल में गुरुवार को नोएडा के व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव के पास पड़े सामानों को देख पुलिसकर्मी परेशान व उलझे दिखे. दरअसल, मृतक का चेहरा काले रंग की प्लास्टिक से ढका था, जिससे एक पाइप भी निकला हुआ था. वहीं, नीचे एक गैस टंकी रखी थी. ये देख पुसिल कोरोना संक्रमण के डर से शव को छूने या उसके पास जाने से भी कतराती रही. उन्हें यह डर सता रहा था कि मृतक कहीं कोरोना संक्रमित तो नहीं था.
पुलिस को होटल के कर्मियों ने दी सूचना
हालांकि, छानबीन के दौरान यह पता चला कि मृतक नाम प्रमोद सिंह (55) है और वह नोएडा सेक्टर-62 का रहने वाला है. वो पिछले 9 जनवरी से बोधगया के एक होटल में ठहरा था. मृतक के दूर का कोई रिश्तेदार बोधगया में रहता है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है. पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुलने पर जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा कि शव बेड पर पड़ा है.
Patna News: हरमंदिर साहब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले में घोप ली कृपाण, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
नोएडा में चलाता था हुक्का बार
बता दें कि मृतक प्रमोद सिंह नोएडा में हुक्का बार चलाता था. वह किसी काम से बोधगया में ठहरा था. बताया जा रहा है कि वो नाइट्रोजेन गैस का उपयोग नशे के रूप में किया करता था. चूंकी उसके पास से डेढ़ किलोग्राम के नाइट्रोजेन गैस की टंकी बरामद की गई है. वहीं, गैस को वो पाइप व प्लास्टिक के सहारे लिया करता था. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
इस संबंध में बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया की सम्भवतः वह नशे का आदी होगा. नाइट्रोजेन गैस का ओवरडोज ले लिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम बोधगया पहुंची है. टीम में घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.
यह भी पढ़ें -