आरा: जिले के टाउन थाना क्षेत्र से कातिब सुशील कुमार श्रीवास्तव के अपहरण के बाद गुरुवार को उनका शव (Arrah News) बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में आरोपित मो. अकबर ने पुलिस दबिश के बाद बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, वह खेताड़ी मोहल्ला का निवासी है. इस घटना को लेकर अपहृत कातिब के भाई ने अपहरण की प्राथमिकी कराई थी. मृतक कातिब की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ निवासी 52 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वह पेशे से लाइसेंसी कातिब था और वर्तमान में आरा के रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब के रूप में काम करता था.
पैसों के लेनदेन की बात सामने आ रही है
मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गिरजा मोड़ निवासी सुशील कुमार श्रीवास्तव छह अगस्त को किसी काम से धनुपरा गये थे, उसके बाद से ही वह गायब हो गए थे. इसके बाद उनके भाई प्रकाश गौरव के द्वारा अपहरण की प्राथमिकी आरा नगर थाना में दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में नगर थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला निवासी अकबर पर पैसों के लेनदेन के विवाद में अगवा किए जाने का आरोप लगाया गया था. अकबर द्वारा अगवा किए जाने और पचास हजार रुपये मांगे जाने की बात शिकायत में कही गई थी.
मामले में कराई गई थी प्राथमिकी दर्ज
मृतक के भाई ने बताया कि दस हजार रुपये भेजा भी गया. पैसे लेने के बाद भी उसके भाई को नहीं छोड़ा गया. कहा गया कि शेष चालीस हजार मिलने के बाद ही छोड़ा जाएगा. इसके बाद उसके भाई और आरोपित का मोबाइल भी बंद आ रहा था. उधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच गुरुवार की सुबह नगर थाना के खेताड़ी मोहल्ला के तालाब नुमा गड्ढे से शव को बरामद किया गया.