बिहारः बक्सर में बंद कमरे से मिला पति-पत्नी का शव, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और कमरे के अंदर से आवाज नहीं आई तो शक हुआ. इसके बाद खिड़की से देखने पर पता चला कि पत्नी का शव बेड पर पड़ा था तो वहीं पति फंदे से लटका हुआ था.
बक्सरः नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार के वार्ड-6 में पति पत्नी के फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और कमरे के अंदर से आवाज नहीं आई तो शक हुआ. इसके बाद खिड़की से देखने पर पता चला कि पत्नी का शव बेड पर पड़ा था तो वहीं पति फंदे से लटका हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की होगी उसके बाद उसकने खुद भी अपनी जान दे दी.
मृतक उपेंद्र चौहान के बड़े भाई के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. घरवालों से भी उनकी कोई अनबन नहीं थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में कई तरह की चर्चा हो रही है क्योंकि उपेंद्र और सोनामती की शादी सिर्फ दो महीने पहले ही हुई थी. घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस कर रही जांच
शव का पोस्टमार्टम कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक अनिल सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया देखने से यही लग रहा है कि दोनों ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है. वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के परिजनों ने भी फोन पर बातचीत के दौरान ससुराल वालों पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है. इसीलिए पुलिस भी इसे आत्महत्या का एंगल मान कर चल रही है. हालांकि दोनों ही परिवार गरीब तबके से हैं. उपेंद्र चौहान मजदूरी करता था और उसकी किसी से भी अनबन नहीं थी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही.
यह भी पढ़ें-