मधुबनीः फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या; दोनों एंगल से हो रही जांच
जांच के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है. युवक का कोई परिजन साथ में नहीं रहता था. एक किराएदार के माध्यम से सूचना मिली. युवक के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. उससे भी डिटेल निकाला जाएगा.
मधुबनी: झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड 12 में एक मकान से गुरुवार की शाम 20 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है. शव बांस के बल्ले पर गमछा के सहारे लटका था. शव जमीन से सटा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह हत्या या आत्महत्या है इसकी जांच हो रही है.
डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि बांस से शव लटका हुआ था. जांच के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है. युवक का कोई परिजन साथ में नहीं रहता था. एक किराएदार के माध्यम से सूचना मिली. युवक के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. उससे भी डिटेल निकाला जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल हत्या या आत्महत्या की बात का पता चल पाएगा.
युवक के सभी परिजन रहते हैं बाहर
फंदे से लटकते हुए बरामद शव से दुर्गंध आ रही थी जिससे यह भी कयास लगाया जा रहा है कि युवक की मौत पहले ही हुई थी. युवक अपने नाना रामचरित्र सिंह के यहां रहता था. युवक बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना के विक्रमपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र अमीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है. युवक किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था.
यह भी पढ़ें-
एंबुलेंस देख पप्पू यादव ने उठाए सवाल तो भड़के BJP सांसद, कहा- मुफ्त में ले जाइए, लेकिन...
मधुबनीः खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, गांव के लोगों ने इस तरीके से किया काबू