वैशालीः कोरोना संक्रमित की मौत के बाद 40 घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा शव, हंगामे के बाद जागा विभाग
वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने शिकायत की उसके बाद भी नहीं हटाया शव.पुलिस से लोगों ने शिकायत की जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की खुली नींद.
हाजीपुरः स्वास्थ्य विभाग लाख दावे कर ले लेकिन जिले से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो पोल खोलने के लिए काफी हैं. मामला सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का है. यहां कोरोना संक्रमित की मौत के बाद भी उसका शव 40 घंटे तक पड़ा रहा. वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने शव से दुर्गंध आने की शिकायत भी की लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ. जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तब जाकर अस्पताल प्रशासन की नींद खुली.
बताया जाता है कि लालगंज रेफरल अस्पताल से बीते 16 मई को एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 17 मई की देर रात उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी अगले दिन तोपहर में मिली. इसके बाद शव को 19 मई की देर रात में हटाकर पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया.
वहीं, दूसरा मामला डीसीएचसी महुआ अनुमंडल अस्पताल का है. जहां मंगलवार की देर रात इलाज के अभाव में 60 वर्षीय शिवचंद्र राय की कोरोना से मौत हो गई. वह महुआ क्षेत्र के भोरहा गांव का रहने वाला था. मौत के 15 घंटे तक उसका शव अस्पताल के बाहर खुले में पड़ा रहा. जब मामला तूल पकड़ने लगा तब शव की टेपिंग कर एक एंबुलेंस पर लाद कर दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पर पहुंचाकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि शिवचंद्र राय की हालत गंभीर होते देख अनुमंडल अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मरीज के बिना जांच किए हुए कोरोना संक्रमित होने की बात बोलकर भर्ती तो कर लिया लेकिन इलाज नहीं किया गया और मौत हो गई.
शव ढोने के लिए सदर अस्पताल में सिर्फ दो एंबुलेंस
सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना से हुई मौत के बाद शव को ढोने के लिए दो एंबुलेंस ही है. ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर नगर परिषद की एंबुलेंस सहायता में ली जाती है. महुआ अनुमंडल अस्पताल में वृद्ध की मौत के बाद एंबुलेंस चालक को बोल दिया गया था. सूचना के बाद चालक शव को लेकर श्मशान घाट पर पहुंचाकर दाह संस्कार कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः समस्तीपुर के युवक का हाजीपुर में पेड़ से लटका मिला शव, JCB की मदद से पुलिस ने उतारा
मुखिया का पावर खत्म होने पर अफसर संभालेंगे कमान, तेजस्वी बोले- वैकल्पिक तौर पर सरकार करे ये काम