पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा की विधायक और बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर सोमवार को दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है. घटना जिले के भवानीपुर थाना इलाके की है, जहां बीमा भारती के पति अवधेश मंडल एक पंचायती में गए थे.


खुद पूर्व मंत्री बीमा भारती ने की पुष्टि 


बताया जा रहा है कि अवधेश मंडल भवानीपुर स्थित डागा टोला में एक पंचायत में भाग लेने गए थे. बैठक से लौटने के क्रम में उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. हमले में वे गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए हैं. साथ में रहे लोगों की मदद से आननफानन उन्हें इलाज के लिए भवानीपुर पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की पुष्टि खुद पूर्व मंत्री बीमा भारती ने की है.


धमदाहा डीएसपी ने कही ये बात


इस संबंध में जब धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक मामले में विधायक बीमा भारती की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. वे प्राथमिकी का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही आवेदन मिलता है, पुलिस नामजद अभियुक्तों के खिलाफा कार्रवाई करेगी. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि अवधेश मंडल दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद में पंचायती करने गए. लेकिन पंचायती में बात नहीं बनी, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग उग्र हो गए उनपर हमला बोल दिया. हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गए. 


यह भी पढ़ें - 


बिहारः गंगा में बह रहे अधजले शवों पर विपक्ष ने उठाया सवाल, बक्सर DM बोले- यूपी से आ रहीं लाशें


पटनाः लालू के ‘लाल’ घूम रहे अस्पताल, PMCH में निरीक्षण के बाद कहा- सरकार डर से नहीं निकल रही