समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में शनिवार की रात 15 से 20 की संख्या में बदमाशों ने सीपीआईएम के कार्यालय में घुसकर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. वहीं, बीच-बचाव करने गए उनके अंगरक्षक अनिल राम को बदमाशों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने विधायक के स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


स्कॉर्पियो को भी बदमाशों ने किया क्षतिग्रस्त


घटना के संबंध में विधायक अजय कुमार ने कहा कि शनिवार की रात लगभग 15 से 20 की संख्या में दो चार चक्का वाहन और बाइक से पहुंचे अपराधी पहले गाली गलौज कर हंगामा करने लगे फिर कार्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. इस दौरान उनका अंगरक्षक बीच-बचाव करने के लिए नीचे उतरा ही था तो अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया. स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस दौरान आवाज सुनकर आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख अपराधी मौके से फरार हो गए. इस दौरान एक अपराधी की बाइक मौके पर ही छूट गई. बाद में घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई. इस मामले में नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के बाद मामले की जांच कर रही है.


इसके पहले भी हो चुका है विधायक पर हमला


बीते दो मई को भी क्षेत्र से लौटने के दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र में विधायक पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी. अब दूसरी बार कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया.


यह भी पढ़ें- 


तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में पप्पू यादव की टीम ने लगाया मेडिकल कैंप, RJD के समर्थक भिड़े


बिहारः ‘यास’ का कहर, वज्रपात से युवक की मौत; 20 घंटे के बाद खेत से पानी में उपलाता मिला शव