बांका में तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत, घटना के बाद परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
रजौन थाना क्षेत्र के संझा-श्यामपुर पंचायत के टेकनी गांव की बताई जा रही है घटना.पानी में पैर फिसलने की वजह से हुआ हादसा, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.
बांका: रजौन थाना क्षेत्र के संझा-श्यामपुर पंचायत के टेकनी गांव के एक 35 वर्षीय युवक सुबोध मंडल की तालाब में डूब कर गुरुवार को मौत हो गई. यह घटना सुबह के करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. युवक सुबोध मंडल शौच करने के लिए जा रहा था. इस क्रम में वह पोखर से पानी लेने लगा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि पांच बेटियां हैं. उसके परिजनों ने कहा कि सुबोध की पत्नी सरिता अभी भी गर्भवती है. परिजनों की इस बात की अब चिंता सता रही है कि आखिर इतनी बच्चियों का भरण पोषण उसकी पत्नी अकेले कैसे करेगी. अभी तक किसी भी बेटी की शादी नहीं हुई है, सभी छोटी हैं.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जाता है कि सुबोध ही मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अब अचानक उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की जानकारी मिलने पर रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान दलबल के साथ पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर करीब 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पत्नी के बयान पर दर्ज किया गया यूडी केस
इस मामले में सुबोध की पत्नी सरिता देवी के बयान पर रजौन थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. मृतक के परिजनों को पंसस सरिता देवी ने घटनास्थल पर पहुंचकर दाह संस्कार के लिए सहयोग राशि दी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में शोक है. इस हादसे के बाद सबका रो-रोकर बुरा हो गया है.
इनपुटः (कुमुद रंजन राव)
यह भी पढ़ें-
बिहार के मंत्री के मौत वाले बयान पर बोले लालू, 'अगर बेशर्मी मापने का पैमाना होता तो वह भी टूट जाता'