पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में जनता से जुड़ने के लिए पार्टियां हर हथकंडा अपना रही हैं. इसी क्रम में बिहार बीजेपी ने एक ऐसे मुद्दे को उठाया है, जिसपर अभी पूरे देश की नजर है और वो मुद्दा है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का. बिहार में सुशांत सिंह राजपूत की मौत चुनावी मुद्दा बन चुका है.



बीजेपी ने दिया नया नारा


बिहार बीजेपी के दफ्तर से लेकर कार, रिक्शा, ठेले पर सुशांत सिंह राजपूत का फोटो वाला स्टिकर, जिसपर नारा लिखा गया है कि 'ना भूले हैं, ना भूलने देंगे' छाया हुआ है. इस संबंध में बिहार बीजेपी के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण ने बताया कि बिहार में बीजेपी ने ऐसे 30 हजार स्टिकर और 30 हजार मास्क बनवाए हैं, जिसे अब बांटा गया है.



सफल हुआ बीजेपी का अभियान


उन्होंने कहा, " सुशांत सिंह राजपूत का मौत मामला दिल का है न कि दिमाग का. इसे चुनाव से जोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी ने अभियान छेड़ा था जो सफल हुआ."


सबका अपना-अपना तरीका


वहीं, इस संबंध में बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा "बिहार बीजेपी का कला- संस्कृति मंच विभिन्न विधाओं के कलाकारों का मंच है. मंच के सदस्यगण सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके न्याय की मुहिम का समर्थन कर रहे हैं और उन्होने सुशांत के प्रति अपने श्रद्धा- प्रेम के इज़हार का अपना तरीका निकाला है."


बीजेपी ने किया मुहिम का समर्थन


उन्होंने कहा, " कला- संस्कृति मंच के कलाकारों ने बिहार के बेटे और बॉलीवुड के उभरते सितारे के लिए अपनी भावना का उदगार किया है, जिसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए. बिहार बीजेपी ने सुशांत की संदेहास्पद मृत्यु के बाद उनके परिजनों, समर्थकों, प्रशंसकों और शुभचिन्तकों के साथ न्याय की मुहिम का समर्थन किया था."


राजनीतिक रंग देना गलत


निखिल आनंद ने कहा, " कला- संस्कृति मंच के संयोजक वरुण सिंह ने सुशांत की यादों को संजोने और जिंदा रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी प्लान किए हैं, जो स्वागतयोग्य कदम है. सुशांत के लिए हमारे इन कलाकारों के मनोभावना को प्रकट करने का अपना तरीका है, जिसको राजनीतिक रंग देना बिल्कुल गलत है."


मौत मामले की जांच जारी


बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की इसी साल 14 जून को मुम्बई के बांद्रा स्थित उनके घर से शव बरमाद की गई है. इस घटना में पहले आत्महत्या की बात सामने आई थी, लेकिन परिजनों की मानें तो यह आत्महत्या नहीं है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.