गया: जिले के इमामगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामसेवक राम की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. मृतक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामसेवक राम मधुबनी जिले के ककरौल थाना क्षेत्र के फुहरी गांव के रहने वाले थे. वह किराए के मकान में रह रहे थे. उनके परिजनों ने रविवार की सुबह रामसेवक राम के मोबाइल पर कई बार कॉल कर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
इसके बाद परिजनों ने प्रखंड के शिक्षकों को यह जानकारी दी. इसके बाद आनन फानन में कुछ शिक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के घर पहुंचे. उनलोगों ने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उड़ गए होश
इससे परेशान शिक्षकों ने इसकी सूचना इमामगंज थाने की पुलिस को दी. इमामगंज थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो पुलिस और साथ में मौजूद शिक्षकों के होश उड़ गए. उनलोगों ने देखा कि वह मृतक हाल में पड़े हुए थे. उनके एक पैर में रस्सी बंधी हुई थी. वहीं नाक और मुंह से काफी खून निकला हुआ था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं इमामगंज प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुखदेव यादव ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. घटना के संबंध में इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि घटना के बाद सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब तक मिल सकती है राहत?