बांका: अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर महगामा मोड़ के पास मंगलवार की रात एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक युवक की पहचान अमरपुर धरानी गांव निवासी रोहित दास के पुत्र अमन कुमार दास उर्फ फुनमा के रूप में की गई है.


वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक रामविचार सिंह, सअनि खुर्शीद आलम आदि घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक बांका से अमरपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान बांका की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.


कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बाइक पर कुल तीन युवक सवार थे, लेकिन इस हादसे में अमन दास की मौत हो गई तो अन्य दोनों युवक फरार हो गए. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस बीच बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अमन दास की लाश उसके घर लाई गई. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे और ट्रक चालक पर भी कार्रवाई करने के लिए कहने लगे. इस दौरान अमरपुर बाजार से सटे सिउड़ी मोड़ के समीप लाश को सड़क पर रखकर बांका-अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.


मुआवजे के आश्वासन के बाद जाकर हटाया गया जाम


इधर, जाम की वजह से बांका-भागलपुर वाया अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात घंटों बाधित हो गया. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे. मौके पर पहुंचकर प्रखंड प्रमुख मंजू देवी ने 10 हजार रुपये तत्काल दिया. वहीं प्रमुख और थानाध्यक्ष ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटाया गया.


इनपुट : (कुमुद रंजन राव)


यह भी पढ़ें- 


UP Bus Accident: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त किया शोक, बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान


बिहारः पहली से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने को लेकर विभाग सख्त, पढ़ें शिक्षा मंत्री ने क्या कहा