सीवान: सीवान में एक निजी क्लीनिक में बुधवार को मरीज की मौत के बाद जांच करने गई नगर थाना पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया है, जिसमें एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज़ के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. घायल पुलिसकर्मियों में सीवान नगर थाना में पदस्थ एएसआई शैलेन्द्र सिंह और सिपाही महानंद यादव शामिल हैं. इनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
राजमणी देवी की इलाज़ के दौरान मौत पर हंगामा
घटना के बारे में बताया जाता है कि सीवान नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित वेलकम नर्सिंग होम के डॉक्टर अमजद अली की क्लिनक में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मर्दापुर निवासी राजमणी देवी की इलाज़ के क्रम में बुधवार को मौत हो गई थी जिसके बाद देर शाम परिजनों ने जमकर बवाल किया.
बहस के बाद पुलिस पर हमला
डॉक्टर ने अपने सुरक्षा के लिए नगर थाना पुलिस को बुलाया. इस मौके पर पहुंची नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम मृतक के घरवालों से मामले को लेकर बयान ले रहे थे, तभी मकान मालिक अरविंद सिंह पहुंचे और घर में बाइक चढ़ाने लगे जिसके बाद पुलिस ने कहा कि बयान हो जाने के बाद बाइक चढ़ाना. इसके बाद बहस होने लगी. इसके बाद मकान मालिक ने ताबड़तोड़ पुलिस पर हाथ चलाना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस पर कुर्सी, डंडाें, रड से हमला किया गया जिसमें पुलिस टीम में भगदड़ मच गई.
मृतका के जीजा राजू कुमार ने बताया कि मृतका राजमणी देवी की शादी 29 मई को मर्दापुर निवासी राकेश कुमार से हुई थी. शादी 1 दिन बाद ही मृतका की तबियत खराब हो गयी जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया. उसके बाद उसे फतेहपुर स्थित वेलकम नर्सिंग होम के डॉक्टर अहमद अली के यहां भर्ती कराया गया, जहां राजमणी की बुधवार के देर शाम मौत हो गई.
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, जहां अस्पताल के स्टाफ और परिजनों के साथ बहस हो रही थी पुलिस उन्हें समझाने पहुंची, जहां पुलिस पर लाठी और रड से हमला किया गया है. पुलिस ने कहा कि क्लिनिक के स्टाफ ने उनपर हमला किया है.