ससुर के अंतिम संस्कार में जा रहे दामाद की मौत, ट्रैक्टर पलटे से कई लोग जख्मी भी हुए, नवादा का मामला
Nawada News: नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी मोड़ के पास की घटना है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के यहां कोहराम मच गया है.
![ससुर के अंतिम संस्कार में जा रहे दामाद की मौत, ट्रैक्टर पलटे से कई लोग जख्मी भी हुए, नवादा का मामला Death of Son In Law While Going to Father in Law Funeral Also Many People Injured in Accident Nawada Bihar ANN ससुर के अंतिम संस्कार में जा रहे दामाद की मौत, ट्रैक्टर पलटे से कई लोग जख्मी भी हुए, नवादा का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/16/2184fb62bb38211611a9082feaaa0c2d1737019663149169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawada Road Accident: नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी मोड़ के पास गुरुवार (16 जनवरी, 2025) की सुबह एक ट्रैक्टर के पलटने से छह-सात लोग जख्मी हो गए. इस सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान दीपनगर के रहने वाले विशेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र यादव के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वारिसलीगंज प्रखंड के पैगरी गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग गनौरी यादव का निधन हो गया था. अंतिम संस्कार के लिए गांव और परिवार के सदस्य दो ट्रैक्टरों से शव लेकर गुरुवार की सुबह जा रहे थे. इस बीच रास्ते में एक ट्रैक्टर के पलटने से यह घटना हो गई. हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर आसपास के लोग जुट गए. मृतक बिजेंद्र यादव रिश्ते में गनौरी यादव का दामाद लगता था.
सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. इस हादसे में छह-सात लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में चल रहा था. अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिससे लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. मौके पर डायल-112 की पुलिस पहुंची और राहत-बचाव का कार्य शुरू हुआ.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद एक तरफ जहां लोग बुजुर्ग व्यक्ति के निधन से पहले से गम में थे वहीं एक युवक (दामाद) की मौत के बाद कोहराम मच गया. हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद अंतिम संस्कार को फिलहाल कुछ देर के लिए रोक दिया गया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है. आगे की जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल सभी घायलों की हालत ठीक है.
यह भी पढ़ें- Road Accident: सुपौल में बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, हिरासत में चालक और खलासी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)