सिवानः जिले के जीरादेई में बुधवार की सुबह एक महिला का संदेहास्पद मौत हो गई. पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी. महिला के गले पर निशान मिला है जिसको देखकर उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हर एंगल से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गोपालगंज की थी महिला, सिवान में हुई थी शादी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के बाला हाता गांव की रहने वाली गुलाबी देवी की पांच साल पहले जीरादेई के रहने वाले लखन साह के साथ शादी हुई थी. उसका एक बेट भी है. अब इस घटना के बाद पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. गुलाबी की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है.
वहीं, इस घटना के बाद ससुराल वालों का कहना है कि गुलाबी की तबीयत कुछ दिनों से खराब हो गई थी. उसे इलाज के लिए सीवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस भी मान रही है कि महिला के गले पर निशान है. अस्पताल पहुंचे एएसआई ने कहा कि मायके वालों से आवेदन मांगा गया है. अगर मिलता है तो उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की गुलाबी देवी की मौत का कारण क्या है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गांव वालों का दिखा तालिबानी चेहरा, समस्तीपुर में प्रेमी-प्रेमिका को बांधकर पीटा
बिहारः टांगी और कुदाल से काटकर पति-पत्नी की हत्या, लोगों ने कहा- गांव में करते थे तंत्र-मंत्र