पटनाः देशभर में आज दीपों के त्योहार दीपावली (Deepawali 2021) की धूम है. लोग रोशनी के इस त्योहार को अपनों के साथ मनाने में लगे हैं. इस मौके पर सभी दलों के राजनेताओं की तरफ से भी लोगों को शुभकामना संदेश दिया जा रहा है. बिहार के लोगों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत कई दल के नेताओं ने इस त्योहार के मौके पर शुभकामना दी है.


नीतीश कुमार ने की जीवन में सुख-शांति की कामना


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर संदेश दिया, “प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.”






यह भी पढ़ें- Chhath Song 2021: दिवाली से पहले छठ के गीतों से गूंज रहा बिहार, सुनें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के ये गाने


लालू और तेजस्वी ने भी दिया संदेश


वहीं लालू यादव ने कहा, “आइए नफरत, भेदभाव, गरीबी और हिंसा के अंधेरे को दूर करें तथा प्रेम, शांति, समृद्धि और आनंद के दीये जलाएं. आप सबों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!. तेजस्वी यादव ने भी लोगों को संदेश दिया. तजेस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, “आइए हम सब मिलकर प्रेम, शिक्षा और बंधुत्व का दीया जला समाज में व्याप्त अशिक्षा, गरीबी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, असमानता और नफरत के अंधेरे समाप्त करें. आप सुख, शांति, सम्पन्नता व हर्षोल्लास के साथ वृद्धि करें. इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.”


देश के प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं


वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर देशवासियों के सुख और उनकी संपन्नता की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए.



यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया घाटों का निरीक्षण, छठ पर होगी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था, देखें तस्वीर