Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिहार में भी जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बुधवार (28 फरवरी) को बिहार दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करते नजर आएंगे.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सीतामढ़ी और सीवान जिले में भी चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वो सीतामढ़ी के मशहूर पुनौरा धाम में भी दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इसके साथ ही रक्षामंत्री राज्य की चार लोकसभा सीटों के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा करेंगे. वो सीवान, छपरा, गोपालगंज और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से संबंधित बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. राजनाथ सिंह बुधवार सुबह 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे.
राजनाथ सिंह की सभा और कार्यक्रम की डिटेल
- सुबह 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर आगमन
- सुबह 10.10 बजे पुनौरा धाम पथ मैदान (सीतामढ़ी) के लिए प्रस्थान
- सुबह 10.30 बजे पुनौरा धाम पथ मैदान (सीतामढ़ी) आगमन
- सुबह 10.10 बजे पुनौरा धाम पथ मैदान (सीतामढ़ी) के लिए प्रस्थान
- सुबह 10.30 बजे पुनौरा धाम पथ मैदान (सीतामढ़ी) आगमन
- सुबह 10.30 से 11.00 बजे मां जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) दर्शन
- सुबह 11.00 बजे द्वारका पैलेस, रीगा रोड, सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान
- सुबह 11.00 से 11.10 बजे द्वारका पैलेस रीगा रोड, सीतामढ़ी आगमन
- सुबह 11.10 से 11.25 बजे चाय या अल्पविश्राम
- सुबह 11.25 से दोपहर 12.15 बजे बुद्धिजीवी संवाद- द्वारका पैलेस रीगा रोड, सीतामढ़ी
- दोपहर 12.15 बजे द्वारका पैलेस रीगा रोड, सीतामढ़ी से पुनौराधाम पथ मैदान हेलीपैड के लिए प्रस्थान
- दोपहर 1.00 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड, सीवान आगमन
- दोपहर 1.00 से 1.30 बजे भोजन- अशोक रेजीडेंस होटल, सीवान
- दोपहर 1.30 से 2.30 बजे- बैठक अशोका रेजीडेंस होटल, सीवान (लोकसभा- सीवान, छपरा, गोपालगंज, महराजगंज)
- दोपहर 2.35 बजे अशोका रेजीडेंस होटल, पुलिस लाइन हेलीपैड सीवान के लिए प्रस्थान
- दोपहर 2.45 बजे पुलिस लाइन सीवान आगमन और राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट मैदान, घनश्यामपुर, दरभंगा के लिए प्रस्थान
- दोपहर 3.15 बजे राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट मैदान, घनश्यामपुर, दरभंगा आगमन
- दोपहर 3.15 से शाम 4.15 बजे जनसभा- राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट मैदान, घनश्यामपुर, दरभंगा
- दोपहर 4.25 बजे राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट मैदान, घनश्यामपुर से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
- शाम 4.50 बजे दरभंगा एयरपोर्ट आगमन और दिल्ली के लिए प्रस्थान
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'ज्यादा दिन नहीं है...', RJD के 4 विधायकों की जाएगी सदस्यता, पार्टी नेता ने सब कुछ बताया