DElEd Entrance Test 2022: डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए कल से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, छात्र इन बातों का रखें ध्यान
Bihar DElEd Entrance Test 2022: 19 जुलाई 2022 तक छात्र भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म, सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए टेस्ट पास करना जरूरी.
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटनामिति BSEB ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. कल यानी सोमवार से छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार सत्र 2022-24 में सरकारी और निजी प्राथमिक स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए छात्र 27 जून से 17 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ही शुल्क का भी ऑनलाइन भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान भी 19 जुलाई तक करना है. कहा गया है कि पूरा आवेदन दो चरणों में भरा जाएगा. पहले चरण में छात्रों को पंजीकरण करना होगा, इसके बाद दूसरे चरण में परीक्षा फॉर्म भरना होगा. फॉर्म के साथ छात्रों को मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्र के अलावा जाति प्रमाण पत्र भी देनी होगी. सभी अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. आवेदन में अगर किसी तरह की त्रुटि रह जाती है तो छात्र उस यूजन आईडी और पासवर्ड की मदद से संशोधित कर सकते हैं. साथ ही बिहार बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Siwan News: मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! पूरे बिहार का दौरा करने के बाद ले सकती हैं बड़ा फैसला
ऑनलाइन भुगतान करना होगा शुल्क
छात्रों को फॉर्म भरने के साथ ही ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा. बिहार बोर्ड की ओर से सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 960 रुपए शुल्क रखा गया है. वहीं, अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 760 रुपए. परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को कम से कम 12वीं में 50 फीसद अंक जरूरी है. इससे कम अंक वाले छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं. दिव्यांग और एससी-एसटी छात्रों को पांच फीसद छूट दी गई है. साथ ही 1 जनवरी 2022 को 17 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार के शिक्षक को सोनू सूद से मदद मांगना भारी पड़ा, साइबर ठगों ने खाली कर दिया अकाउंट, पढ़ें पूरी खबर