BPSC Students Met Bihar Governor: पटना जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं. इस दौरान छात्रों का एक शिष्टमंडल 13 जनवरी के दोपहर 2 बजे बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा. शिष्टमंडल में 12 छात्र शामिल थे, वहीं जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती भी छात्रों के साथ छात्रों की मांग के लिए राज्यपाल से मिले.


 राज्यपाल से मिले बीपीएससी छात्र


बाहर निकलते ही मनोज भारती ने मीडिया से संवाद किया और बताया कि राज्यपाल से 12 सदस्यों का शिष्टमंडल मिला और जिसमें से सुभाष ने सभी छात्रों की मांगों को राज्यपाल के सामने रखा. वहीं छात्र शिष्टमंडल सदस्य सुभाष ने बताया कि राज्यपाल ने हमे करीब 40-45 मिनिट का समय दिया और हमारी सारी बातें सुनी. हमारी मांगो को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वस्त भी किया है कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए, संबंधित अधिकारी तक यह मामला पहुंचाया जाएगा और उम्मीद रखिए कि आगे न्याय जरूर होगा.


वहीं बीपीएससी छात्रों से राज्यपाल ने अपील की कि प्रशांत किशोर से अनशन समाप्त करने का निवेदन करें. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने प्रशांत किशोर की तबीयत पर भी चिंता जताई. पिछले 12 दिनों से प्रशांत किशोर अनशन पर बैठे हुए हैं. राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि आपलोग निवेदन करिए कि प्रशांत किशोर अपना अनशन खत्म कर दें क्योंकि स्वास्थ्य से बढ़ कर कुछ भी नहीं है.


राज्यपाल ने छात्रों से क्या कहा?


वहीं राज्यपाल ने छात्रों से यह भी कहा है कि प्रशांत किशोर का अनशन और छात्रों की मांगों को एक दूसरे से अलग रखिए, उनके अनशन को खत्म करवाने की कोशिश कीजिए. हम छात्रों की मांगों के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर भेज रहें हैं. आपको बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. अनशन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अब उनकी हालत में सुधार हुआ है, लेकिन उन्होंने अपना अनशन नहीं तोड़ा है. 


ये भी पढ़ेंः हो जाइए अलर्ट! पटना में 10 हजार वाहनों का रद्द होगा लाइसेंस, एक्शन में ट्रैफिक SP